मोबाइल बंद कर भाग रहा अब्दुल मलिक, हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड पर इनाम होगा घोषित
हल्द्वानी हिंसा में वनभूलपुरा दंगों में पुलिस ने अब फरार वांटेड अब्दुल मलिक और अब्दुल मोईद की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। यूपी, दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों में पुलिस की कई टीमें मलिक को पकड़ने के लिए दबिश दे चुकी है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई सफलता नहीं लगी है।
फरार मलिक, और उसके बेटे मोईद को पकड़ने के लिए पुलिस जल्द ही इनाम घोषित कर सकती है। पुलिस सूत्रों की बात मानें तो अब्दुल मलिक साथ-साथ उसके रिश्तेदारों और परिचितों की कुंडली खंगालना भी शुरू कर दिया है।
मोबाइल बंद होने की वजह से लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है तो पुलिस हर वह तरीका अपना रही है, जिससे मलिक को जल्द गिरफ्त में लिया जा सके। वनभूलपुरा हिंसा मामले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद को पुलिस वांटेड घोषित कर चुकी है।
इनकी संपत्ति कुर्क की कार्रवाई भी पुलिस पूरी कर चुकी है। वहीं हिंसा के 13 दिन बाद भी पुलिस के पास मलिक और मोईद के बारे में कोई भी सुराग नहीं है। वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक मलिक का मोबाइल भी बंद है।
ऐसे में पुलिस का शक इस बात पर भी गहरा रहा है कि कहीं मलिक और उसका बेटा नए मोबाइल और सिम कार्ड का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। इसके लिए पुलिस ने मलिक के रिश्तेदारों और परिचितों की कुंडली खंगालना शुरू कर दिया है।
उत्तराखंड, दिल्ली, यूपी, हरियाणा तमाम राज्यों में उसकी तलाश हो रही है। साथ ही हल्द्वानी, बरेली, दिल्ली व हरियाणा में दबिश के साथ सर्विलांसिंग भी की जा रही है। एसएसपी पीएन नारायण मीणा ने बताया, अब्दुल मलिक समेत चारों वांटेड की धरपकड़ के लिए दबिशें जारी हैं। वांटेड पर इनाम घोषित किया जाएगा।