समुद्रतल से करीब 13,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुश कल्याण बुग्याल अभी भी पर्यटन से दूर
प्राकृतिक सौंदर्य के साथ कई दुर्लभ प्रजाति के जीव-जतुं भी देखने को मिलते हैं।
कुश कल्याण बुग्याल में साहसिक पर्यटन को विकसित करेगी ऐसोसिएशन
नाल्ड कठूड़ क्षेत्र के कुश कल्याण बुग्याल में साहसिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए गढ़वाल हिमालयन ट्रैकिंग एंड माउंटेनियरिंग एसोसिएशन ने पहल शुरू कर दी है। एसोसिएशन ने कुश कल्याण बुग्याल ट्रैक के बेस कैंप सिल्ला गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की, जिसमें ट्रैक को विकसित करने पर चर्चा की गई। साथ ही कई बिंदुओं पर सहमति भी बनी।
गढ़वाल हिमालयन ट्रैकिंग एंड माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सिल्ला गांव के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ बैठक की, जिसमें सिल्ला गांव के ग्रामीणों ने ट्रैकिंग एसोसिएशन के सामने मांग रखी कि कम प्रचार-प्रसार के कारण समुद्रतल से करीब 13,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुश कल्याण बुग्याल अभी भी पर्यटन से दूर है।
सिल्ला गांव से शुरू करीब 10 किमी ट्रैक पर प्राकृतिक सौंदर्य के साथ कई दुर्लभ प्रजाति के जीव-जतुं भी देखने को मिलते हैं। साथ ही कुश कल्याण बुग्याल से करीब आठ किमी का सहस्त्रताल तक ट्रैक अधिक रोमांचित करता है। एसोसिएशन के सचिव मनोज रावत ने बताया कि उनकी टीम ने ग्रामीणों की मांग पर सहमति बनाई है कि ट्रैक को विकसित करने के लिए हर वर्ष यहां पर पर्यटकों और ट्रैकिंग टीम को लाया जाएगा।
वहीं एसोसिएशन ट्रैक की जानकारी को अपनी वेबसाइट पर भी साझा करेगी, जिससे पर्यटकों को इसकी जानकारी मिलेगी। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेंद्र राणा, बलदेव राणा, मान सिंह, मोहन राणा, सोहनपाल राणा, मुकेश, दीपक, अमरपाल, तमन, दलवीर, करन, रमेश आदि रहे।