उत्तराखंड

मिस उत्तराखंड-2025 के सब कॉन्टेस्ट, मिस फ्रेश फेस और मिस ट्रेडिशनल का आयोजन किया गया

देहरादून सहित, हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, नैनीताल, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, खटीमा आदि जगहों की युवतियों ने हिस्सा लिया।

देहरादून 20 जुलाई 2025: सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से रविवार को सेंट्रियो मॉल में मिस उत्तराखंड-2025 के सब कॉन्टेस्ट, मिस फ्रेश फेस और मिस ट्रेडिशनल का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने ट्रेडिशनल ड्रेसेस में कैट वॉक कर जजेज का दिल जीत लिया। इस मौके पर आयोजकों ने बताया कि मिस उत्तराखंड-2025 का इस बार मिस एशियाटिक इंडिया के साथ  टाईअप हुआ है। इसके तहत मिस उत्तराखंड की विनर्स यहां से मिस एशियाटिक इंडिया पीजेंट के लिए सीधे जा सकेंगी।

सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से रविवार को सेंट्रियो मॉल में मिस उत्तराखंड-2025 के सब कॉन्टेस्ट आयोजित किए गए। इस मौके पर प्रतिभागियों ने अपनी पर्सनेलिटी और कॉन्फिडेंस  का भी बखूबी परिचय दिया। उन्होंने मॉडर्न के साथ ही ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहन कर शानदार वॉक कर जजेज का दिल जीत लिया। वहीं इससे पहले न्यू एरा स्टूडियो में मिस फोटोजेनिक-2 भी किया गया। इस दौरान देहरादून सहित, हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, नैनीताल, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, खटीमा आदि जगहों की युवतियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि 23 जुलाई को मिस उत्तराखंड के ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा। उन्होंने ये भी बताया कि पहली बार  मिस उत्तराखंड की विनर को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड में डायरेक्ट एंट्री का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि ग्रैंड फिनाले का आयोजन हयात सेंट्रिक में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मिस उत्तराखंड-2025 का इस बार मिस एशियाटिक इंडिया के साथ  टाईअप हुआ है। इसके तहत मिस उत्तराखंड की विनर्स यहां से मिस एशियाटिक इंडिया पीजेंट के लिए सीधे जा सकेंगी डायरेक्टर राजीव मित्तल ने बताया कि ये वाकई में हमारे लिए बेहद ही गौरव की बात होगी, जबकि यहां की विनर को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड में डायरेक्ट एंट्री मिल सकेगी। वही प्रतिभागी भी इसको लेकर बेहद उत्साहित है।

इस मौके पर जजेज की भूमिका में देवभूमि विश्वविद्यालय में शिक्षाविद आरती खंडूरी, डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी की रश्मि भटनागर, उद्यमी अजय करणवाल, रोटरी क्लब के गवर्नर पुनीत टंडन, मिस उत्तराखंड-2017 और मिस दीवा इंडिया शिवांगी शर्मा, शिक्षाविद और मनोवैज्ञानिक एनी सिंह, कमल ज्वेलर्स से विभा रस्तोगी और कुमकुम रानी उपस्थित रहे। इस दौरान कोरियोग्राफर जैज पुष्कर सोनी, कॉर्डिनेटर हिमानी रावत, न्यू एरा  स्टूडियो से राज कौशिक आदि ने विशेष सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button