उत्तराखण्ड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने की मल्लिकार्जुन खड़के से मुलाकात
शनिवार को कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में होने जा रही है।
धीरे-धीरे लोकसभा चुनाव के रंग में उत्तराखण्ड भी रंगता जा रहा है। कांग्रेस और भाजपा के चुनाव लड़ने के इच्छुक संभावित उम्मीदवार हाईकमान की गणेश परिक्रमा करने में लगे है। इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में होने जा रही है।
कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पूरी करने में जुट गया है। माना जा रहा है कि शनिवार को होने जा रही कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो सकते हैं। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कब होगी, यह कहना अभी मुश्किल है। लेकिन नाम फाइनल होने से पहले उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने बीते रोज दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की।
बताया जा रहा है कि ज्योति रौतेला ने पौड़ी लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी जताई है। हालांकि ज्योति रौतेला ने मुलाकात को लेकर जो ट्वीट किया है उसमें उन्होंने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है। ज्योति रौतेला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की पक्षधर रही है। इसलिए उन्होंने भी पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के समक्ष अपनी इच्छा व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर महिला कांग्रेस लगातार प्रदेश भर में नारी न्याय सम्मेलन आयोजित कर रही है। सम्मेलनों के माध्यम से महिला कांग्रेस गांव-गांव जाकर महिलाओं से मिल रही है। उनके अधिकारों की बात करने के साथ ही उनकी समस्याओं को पूछा जा रहा है।
ज्योति रौतेला का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर शीर्ष नेतृत्व की ओर से इंटरनल सर्वे किया जा रहा है। जैसे ही सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाएंगी, उसके बाद उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।