राष्ट्रीय खबरें
नए युवाओं को वोट देने के प्रति जागरूक करेंगे अभिनेता आयुष्मान
Lok Sabha Elections 2024: अभिनेता आयुष्मान को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

देश भर में लोक सभा चुनावों का बिगुल बज चूका है। सभी अपनी अपनी तैयारियों में लग गए है। नए वोटर्स को उनके वोट की अहमियत बताने के लिए निर्वाचन आयोग ने मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना को एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
ऐसे में अब नए युवाओं को वोट देने के प्रति जागरूक करने और अपना कीमती वोट जरूर डालने हेतु अभिनेता आयुष्मान खुराना भी आगे आए है।
Lok Sabha Elections 2024: आयुष्मान करेंगे नए वोटर्स से अपील
युवाओं के बीच काफी प्रचलित हुए अभिनेता आयुष्मान खुराना का स्टारडम काफी ज्यादा है, खासकर युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता काफी है। जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें युवा वोटर्स को वोट के प्रति जागरूक किये जाने की अहम जिम्मेदारी दी है। जिसके तहत अब वह युवाओं से मतदान करने के लिए जागरूक और उन्हें वोट देने की अपील करने के लिए चुना है।